आजकल हर तरफ बस एक लोगों के दिल दिमाग में बस एक ही गाने का शुमार चढ़ा हुआ है। इस गाने का बोल है " 52 गज का दामन "। इस गाने पर अब तक यूट्यूब पर महज 2 महीने में लगभग 101 मिलियन से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं।
Instagram
सोशल मीडिया पर दी पे दिन इस गाने को गाने वाली लड़की की भी पॉपुलरिटी काफी बढ़ रही है। इसमें चौंकाने वाली बात यह है की जिस लड़की ने इस गाने को गाया है उसकी लड़की की उम्र बेहद कम है।
Instagram
इस लड़की ने महज 20 साल की उम्र में ही एक स्टार के रूप में लोगों के दिलों पर राज करने लगी है। चलिए इस खूबसूरत संगीतकार के बारे में कुछ मजेदार फैक्ट्स जानते हैं।
Instagram
इस लड़की की नाम रेणुका पँवार है। रेणुका का जन्म 29 अप्रैल 2000 को खेकड़ा, बागपत, उत्तर प्रदेश में हुआ था। रेणुका के पिता एक गवर्नमेंट इम्प्लॉइई और माता एक होम-मेकर हैं।
Instagram
अगर उनके जाति के बारे में बात करें तो उन्होंने एक राजपूत परिवार में जन्म लिया है। उनका परिवार एक मध्यम वर्ग का था।
Instagram
उन्होंने प्राइमेरी एजुकेशन विद्या निकेतन स्कूल, उत्तर प्रदेश से लिया है। उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए महामना डिग्री कॉलेज, उत्तर प्रदेश जॉइन किया। उन्हें स्कूली दिनों से ही डांसिंग और सिंगिंग का बेहद ही शौक था।
Instagram
इसलिए वह स्कूल में होने वाले छोटे और बड़े फ़ंक्शन में भाग लिया करती थीं। उनके बचपन के दिनों में उन्हें स्टार प्लस पर आने वाले शो "India's best dancing star" परफॉरमेंस के लिए चुनी गई थी। लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें मन कर दिया।
Instagram
जब हाई स्कूल में थी तब उन्होंने अपना पहला वीडियो रिकार्ड किया था। उन्होंन जो पहला गाना गाया था उस गाने के नाम "सुन सोणीओ" था। हालांकि इस गाने ने उन्हें एक अलग पहचान दी और यह गाना बेहद पॉपुलर हुआ। इस सफलता के बाद उनके माता-पिता रेणुका को सपोर्ट देने लगें। उसके बाद रेणुका ने अनेक हिन्दी हरियानिवी म्यूजिक एलबम में काम किया।
Instagram
कुछ उनके अगर पर्सनल लाइफ और बात करें तो उनके इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोवर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। आये दिन उनके वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते रहते हैं।
Post a Comment
0
Comments
Stocks Updates
Last Updated: 03 November 2025
ECMS Scheme: Government approved first 7 companies under Electronics Component Manufacturing Scheme with combined investment of Rs 5,532 crore in semiconductor and electronics manufacturing.
Sterlite Electric: IPO plans put on hold by SEBI.
Pay Commission: Central government approved 8th Central Pay Commission to review pay and benefits for central government employees and pensioners within 18 months.
Industrial Production: Rose 4% year-on-year in Sept (vs 4% in Aug). Manufacturing grew 4.8% (vs 3.8% in Aug).
Fertilizer Subsidy: Government approved nutrient-based subsidy rates for Rabi 2025-26 season with approximate cost of Rs 37,952.29 crore.
SEBI Mutual Funds: Proposed changes to mutual fund fee rules including simpler fees, excluding taxes from costs, and lowering brokerage and transaction fees. Feedback invited till 17 Nov.
US Fed: Cut benchmark interest rate by 0.25% to a range of 3.75% to 4%.
Chabahar Port: US granted India 6-month sanction exemption to continue developing Iran's Chabahar Port despite broader sanctions on Iran.
SEBI Derivatives: Issued new norms for non-benchmark indices - must have at least 14 stocks, top stock's weight capped at 20%, top 3 at 45%. Nifty Bank Index to expand from 12 to 14 stocks by March 2026.
India-US Defense: Signed 10-year defense framework agreement to expand military and technological cooperation.
Forex Reserves: Fell by $6.92 billion to $695.36 billion in the week that ended on 24 Oct.
Tariffs : Tariffs trigger export pain for India as shipments shrink 37.5% in May-September.
GST GST collections rise 4.6% to Rs 1.96 lakh crore in October.
0 Comments