Header Ads

💥 Groww के नए चार्जेज: 21 जून 2025 से क्या बदलेगा? 💥 सिंधु जल संधि का भारत द्वारा एकतरफा निलंबन अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं करता 💥 स्मरणोत्सव या व्यावसायीकरण? "ऑपरेशन सिंदूर" पर जंग

सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है Miss Himalaya Pageant से नवाजी गई ये लड़की

सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है Miss Himalaya Pageant से नवाजी गई ये लड़की

आप सभी का वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) बहुत-बहुत स्वागत करता है। जैसा की वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) आप सभी के ले अलग-अलग तरह के एक से बढ़कर एक रोमांचक से भरी खबर लेकर आते रहते हैं। आज भी एक ऐसी ही खबर लेकर आयें है। जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं एक लड़की को जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है, और धूम मचाए क्यों न हैं ही ये लड़की बेहद खूबसूरत और हॉट। यही नहीं इस लड़की की खूबसूरती के के लिए Miss Himalaya Pageant की ताज से इस खूबसूरत बला को नवाजा जा चुका है। अब सोच रहे होने आखिर यह लड़की है कौन ? जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि यह आर्टिकल बेहद मजेदार होने वाला है।

miss himalaya beauty pageant 2017, preksha_rana_official, Preksha Rana, Winner of Miss Himalaya Beauty Pageant 2017
Viral Hindi Post


सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली आखिर कौन है लड़की ?

प्रेक्षा राणा (Preksha Rana) एक इंडियन सेलिब्रिटी हैं जो मिस हिमालय के नाम से फेमस हैं। उन्हें मिस हिमालय पैजन्ट का ताज साल 2017 में दिया गया था। प्रेक्षा का जन्म 07 जनवरी 2000 को एक राजपूत फॅमिली में हिमाचल प्रदेश के गग्गल गाँव में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा माउंट कार्मेल, गग्गल से हुई है, और उन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है। वर्तमान में उनकी उम्र 21 साल की है। साल 2017 में उहोने मिस हिमालय ब्यूटी पैजन्ट(Miss Himalaya Beauty Pageant 2017) की ताज जीत चुकी हैं। बात करें अगर उनके फिगर की तो उनकी फिगर की साइज़ 34-28-36 है। अब वह पंजाब के मोहाली शहर में रहती हैं। 
preksha rana songs, preksha rana religion, preksha rana phone number,  preksha rana hometown, preksha rana sister
Viral Hindi Post
करिअर और प्रोफेशन 
जखव प्रेक्षा राणा को डांस और सिंगिंग करना बचपन से ही बेहद पसंद है। साल 2017 में मिस हिमालय(Miss Himalaya Pageant) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता के फाइनल में 9 कॉन्टेस्ट पहुँचे थें, जिसमें से प्रेक्षा राणा को विनर घोषित किया गया। सेकंड रनर अप में हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की पालक ठाकुर थीं।  
इसके बाद उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत एक फैशन मॉडल के रूप में ऐमज़ान इंडिया से शुरू की। प्रेक्षा ने कुछ पंजाबी सॉन्ग्स में भी नजर आई हैं। 

Preksha Rana wiki biography, Preksha Rana (Instagram Star), tik tok star,
Viral Hindi Post
सोशल मीडिया पर जलवा 
इसके अलावा वह अनेक सोशल मीडिया जैसे टीक टॉक, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर अपने ऐक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरती हैं। 
TikTok पर उनके लगभग 1.8 मिलियन से भी ज्यादा के फॉलोवर्स हो गए थे। लेकिन साल 2019 में भारत में टीक टॉक भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया। इसके बाद वह इनस्तग्राम पर अपने फोटो और वीडियो पोस्ट करने लगी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। उनके पपुलरिटी इतनी बड़ी की सोशल मीडिया पर उनके फैन की लंबी लाइन लग गई। यह पोस्ट लिखे जाने तक इनस्तग्राम पर उनके लगभग 6 लाख 70 हजार फॉलोवर्स हो गए हैं।  

how preksha rana looks expressive without makeup, Pin on T, Pin on cute girls, Pin on Preksha Rana
Viral Hindi Post
मेरे सभी प्यारे रीडर्स आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें और अगर अच्छी ना भी लगी हो तो कमेन्ट करके हमें जरूर बताएं । वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) के साथ बने रहने के लिए और नये पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) को फॉलो और सबस्क्राइब कर लीजिए।
All photos' credit goes to Instagram

Post a Comment

0 Comments

close