Header Ads

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने कहा, हिंदुस्तान से हैं तो हिन्दी बोलनी चाहिए

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने कहा, हिंदुस्तान से हैं तो हिन्दी बोलनी चाहिए 


आप सभी का वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) स्वागत करते हैं। आजकल नीरज चोपड़ा का जिक्र हर तरफ हो रहा और हो भी क्यों ना। क्योंकी उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश भारत का नाम रोशन किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें की नीरज चोपड़ा ने इस साल के ओलंपिक प्रतियोगिता में उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेककर स्वर्ण पदक जीता है। ऐसे में पूरा देश खुशहाली माना रहा है। बीते सोमवार यानि 9 अगस्त को वह भारत लौटे हैं। ऐसे में देश उनका भव्य स्वागत किया है। ऐसे मीडिया ने उनसे इंटरव्यू के दौरान अनेक सवाल पूछे, जिसमें उन्होंने अपने बारे में बताने के अलावा आगे का प्लान भी साझा किया। 

Viral post Hindi News, Viral post news in hind, Indian hero, viral hindi post, gold medal won by neeraj chopra, olympic gold medal winner 2020, indian gold medal winner, neeraj chopra

खैर इन सब से हटकर उनसे संबंधित के वीडियो बेहद ही वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने एक एंकर को जवाब देते हुए कहते हैं की भाई हिन्दी में पूछ लो। दरअसल एंकर उनसे अंग्रेजी में सवाल पूछ रहा था, जिसके जवाब में इन्होंने ऐसा कहा। इंटरव्यू के दौरान उनसे अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत जीवन में मैं जैसा आपके सामने बैठ हूँ वैसा ही हर किसी के साथ रहता हूँ। अगले सवाल में उनसे वायरल वीडियो के बारे पूछा गया जिसमें वह हिन्दी भाषा पर जोर दिया है। उन्होंने जवाब दिया, हाँ, मुझे याद है । मैं एक अवॉर्ड फ़ंक्शन में गया था।  मेरी अंग्रेजी इतनी अच्छी तो नहीं है, तो मैंने उस एंकर से बोल की हिन्दी में बात कर लेते हैं। भारत में लोग अंग्रेजी बोलते हैं और मुझे लगता हिय की हिन्दी को सपोर्ट करना चाहिए। 

Viral post hindi news, viral post samachar, facts about neeraj chopra, agar aap hindustani hain aapko hindi bolni chahiye. bhayi hindi men baat kar lo
Viral Hindi Post
गोल्डन बॉय से मशहूर नीरज चोपड़ा ने कहा, हिन्दी बोलने में हिन भावना से ग्रसित नहीं होना चाहिए। हिंदुस्तान से हैं तो हिन्दी बोलना चाहिए। अंग्रेजी भी आनी चाहिए। ऐसा नहीं बोलना चाहिए की भाई मत सीखो, वो भी सीखो। लेकिन हिन्दी बोलना चाहिए और उसमें भी प्राउड फ़ील करो। दूसरे देश के कई बड़े खिलाड़ी हैं और जिनमें से बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हे अच्छी इंग्लिश आती है। वे अपनी ही भाषा में बोलते हैं। अपनी भाषा में गर्व महसूस होना चाहिए। 

bhala, gold medal winner 2020, Olympic 2020, Tokyo,
Viral Hindi Post

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग में चल रही है और लोग गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की काफी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल वायरल हो रही वीडियो में दिखाया गया सीन साल 2019 में इंडियन स्पोर्ट्स आनर अवॉर्ड समारोह में नीरज चोपड़ा भी शामिल थें। कार्यक्रम में एंकर जतिन सप्रू ने नीरज चोपड़ा से इंग्लिश में सवाल पूछने लगे। तब तुरंत ही नीरज चोपड़ा ने उनसे कहा, भाई हिन्दी में पूछ लो। इसके बाद एंकर ने नीरज चोपड़ा से हिन्दी में सवाल पूछना शुरू कर दिया। 


viral hindi post, neeraj chopra gold medal vijeta,
Viral Hindi Post
खैर जैसा भी गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जवाब दिया । आपकी नजर में उनका यह स्टेटमेंट कहाँ तक सही है ? आप कमेन्ट बॉक्स में रिप्लाइ करें। और अगर आपको लगता है की हर हिन्दुस्तानी को हिन्दी आनी चाहिए तो इस आर्टिकल को लाइक शेयर और फॉलो करें। अगले पोस्ट के साथ हम फिर मिलेंगे, तब तक आप अपना ख्याल रखिएगा। 

फ़ोटो क्रेडिट- Google & Instagram

Post a Comment

0 Comments

close