Header Ads

📢 कांटा नहीं, इंजेक्शन लगा: एंटी-एजिंग मेडिसिन्स ने छीनी शेफाली की जिंदगी 📢 जापान की Deep-Sea खोज का असर: Battery, Tech और Mining सेक्टर्स पर नजर रखें 📢 सिर्फ सोचो—and control begins! The Future is Brain-Driven 📢 Beyond Borders: जब भारत और इज़राइल ने खामोशी से इतिहास रचा 📢 फिर चमका जेनेलिया का सितारा: बॉलीवुड की रूढ़ियों को दी चुनौती 📢 Flight 914: 37 साल बाद लौटा विमान या सिर्फ एक मिथक? 📢 भूल कर भी न करें नज़रअंदाज़, समझें अलग-अलग रंग के दिलों का मतलब 📢 जुगनू के बारे में ये 10 रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे

लोकसभा में सीट नंबर 420 ना होने की ये वजह जानकार हैरान हो जायेंगे

लोकसभा में सीट नंबर 420 ना होने की ये वजह जानकार हैरान हो जायेंगे 

वायरल हिन्दी पोस्ट(Viral Hindi Post) में आप सभी का स्वागत है। आज के इस पोस्ट में यह जानेंगे की आखिर लोकसभा में 420 नंबर की सीट क्यों नहीं होती। भारत के अलावा भी दुनियाभर के कई देशों के लोग अंकशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र में विश्वास रखते हैं। कई देशों में अलग-अलग नंबर को शुभ और अशुभ के श्रेणी में रखा गया है। वैसे तो भारत में अंकशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र दोनों में ही विश्वास किया जाता है। ऐसे अगर आप ये सोच रहे हैं की लोकसभा में सीट नंबर 420 ना होने की वजह अंकशास्त्र या ज्योतिषशास्त्र है तो जरा रुकिए ! ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।


क्यों लोकसभा में 420 नंबर की सीट नहीं होती, why seat number 420 in lok sabha, how many seats in lok sabha
Google- Indian Sansad Bhavan

आखिर भारतीय लोकसभा में 420 नंबर की सीट क्यों नहीं होती ?

दरअसल भारत में 420 नंबर को अच्छा नहीं माना जाता है। सामान्य तौर लोग इस नंबर का इस्तेमाल अपने निजी काम-काज में नहीं करते हैं।
जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत की संसद में सदस्यों की संख्या 543 है। ऐसे में देखा जाये तो संसद भवन में काम से कम 543 सीटें एक सीरीज में होने चाहिए। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है की संसद भवन में 420 नंबर की सीट ही नहीं है। इसकी वजह भूल-चूक नहीं है, बल्कि जानबूझकर 420 नंबर की सीट नहीं रखा गया है।


sansad bhawan new, new parliament building built by india, new parliament building cost in india, लोकसभा में, सीट नंबर 420 क्यों नहीं है?
Sansad Shawan

संसद में 420 नंबर की सीट ना होने के कारण

दरअसल आईपीसी की धारा 420 के तहत जालसाजी और धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता है। यहाँ तक इस धारा से संबंधित जानकारी लगभग सभी को है। इसलिए लोगों के बीच में 420 नंबर जालसाजी और धोखाधड़ी का प्रतीक माने जाने लगा है। ऐसे में लोग धोखेबाजी और फर्जी करने वाले व्यक्तियों को लोग 420 नंबर से ही संबोधित करने लगे। अब यही मुख्य कारण बन गया। जिसके वजह से 420 नंबर की सीट की नंबरिंग नहीं की गई।


how many seats in lok sabha, how many members in lok sabha and rajya sabha, lok sabha seats in india, Is there is any seat in Lok Sabha as a number 420,
Why nobody get a seat of 420 no in Lok Sabha


क्या संसद में 420 नंबर की सीट कभी थी ही नही ?

नहीं ! ऐसा बिल्कुल नहीं की कभी 420 नंबर की सीट संसद में कभी थी ही नहीं। जानकारी के लिए आपको बात दें की 420 नंबर की सीट कभी संसद में हुआ करती थी। लेकिन 14वीं लोकसभा के दौरान किसी एक सदस्य ने 420 नंबर सीट आबंटित होने पर इसे अपना अपमान समझा और इसे समाप्त करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा। अध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस सीट नंबर को निरस्त कर दिया और इसकी जगह 419-A सीट को मान्यता दे दी।


section 420 ipc, section 420 ipc punishment, section 420 ipc bailable, Is Section 420 a bailable Offence?, Can we get bail in IPC 420?, क्या लोकसभा में सीट नंबर 420 है ?
क्या लोकसभा में सीट नंबर 420 है ?


देश के पहले सांसद जिन्हें सर्वप्रथम 419-A नंबर की सीट आवंटित किया गया

419a seat, क्या भारत के संसद में 420 नंबर की सीट है?, लोकसभा में 420 नंबर की सीट क्यों नहीं होती है?, lok sabha main seat no 420 kyon nhi hoti hai,
Google

15वीं लोकसभा में सीट आवंटन के दौरान सर्वप्रथम सीट नंबर 419-A ‘असम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ के सांसद बदरुद्दीन अजमल को आवंटित गई थीं। 


Is there is any seat in Lok Sabha as a number 420?, Any number will do, but not 420, आखिर क्यों है लोकसभा में '420’ नंबर पर बैन'
Seat Number 419-A

मेरे सभी सुभचिंतक रीडर्स आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें और अगर अच्छी ना भी लगी हो तो कमेन्ट करके हमें जरूर बताएं । वायरल हिन्दी पोस्ट(Viral Hindi Post) के साथ बने रहने के लिए और नये पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए वायरल हिन्दी पोस्ट(Viral Hindi Post) को फॉलो और सबस्क्राइब कर लीजिए। 

सभी फोटो क्रेडिट-Google

लेखक परिचय | About the Author

DIWAKAR RAJBHAR

“Knowledge should not be boring — it should be bold, beautiful, and relatable.”

DIWAKAR RAJBHAR — "एक तकनीकी सोच वाला लेखक और Viral Hindi Post का निर्माता। I bring together desi depth with global clarity to make every post informative, emotional, and impactful. मेरी खासियत है गहराई से रिसर्च करना, कंटेंट को कल्चर और इमोशन के साथ पेश करना, और हर आर्टिकल को एक नया एंगल देना। मैं bilingual हूँ — तो आपको मिलेगा हिंदी में भाव, और अंग्रेज़ी में ग्लोबल नज़रिया। तकनीकी एनालिसिस से लेकर रोचक फैक्ट्स तक, मैं हर पोस्ट में कुछ ऐसा डालने की कोशिश करता हूँ जो आपको सोचने पर मजबूर कर दे।

“Hindi मेरा दिल है, English मेरा विस्तार।”

Post a Comment

0 Comments

close