Header Ads

जुगनू के बारे में ये 10 रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे

जुगनू के बारे में ये 10 रोचक तथ्य आपको हैरान कर देंगे  

किस कारण से जुगनू में प्रकाश पैदा होता है ?, What causes light to be produced in a firefly?, How does a firefly produce light?, जुगनू प्रकाश कैसे पैदा करता है ?
Google 

आज आप सब के लिए वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) बेहद दिलचस्प भारी लेकर आए हैं। अगर आपके दिमाग नीचे दिए गए ढेर सारे सवाल आ रहे हैं होंगे, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें:

किस कारण से जुगनू में प्रकाश पैदा होता है ?

जुगनू में प्रकाश पैदा होने की ये है हैरान कर दें वाली मुख्य वजह 

जुगनू रात को क्यों चमकता है ?

जुगनू के शरीर से लाइट क्यों चमकती है ?

जुगनू किस सिद्धांत पर रात को रोशनी करता है?


जुगनू रात को क्यों चमकता है?, Why does the firefly glow at night?, Viral Hindi Post, वायरल हिन्दी पोस्ट,  why do fireflies light up, why do fireflies glow at night brainly,  why do fireflies glow at night in hindi
Google 

ऐसे बहुत सारे दिलचस्प भरी घटनाएं बचपन में घटनायें होती हैं बचपन में जिन्हें देखकर हमें बहुत खुशी होती है। लेकिन उनके बारे में वजह के बारे में जानने की कोशिस आप में से बहुत कम लोगों के दिमाग में आएगा होगा। उन्हीं घटनाओं में एक एक घटना रात चमकते हुए जुगनू का है। 
हो सकता है की अगर शहर में निवाश करते हैं तो रात में चमकते हुए जुगनू का न देखना संभव हो सकता है। लेकिन अगर आप गाँव में रहते हैं तो आपने जरूर देखी होगी।


how do fireflies glow at night,  what do fireflies do during the day, रात में जुगनू क्यों चमकते हैं?, Does the firefly control the light or does it flash automatically?, क्या जुगनू का प्रकाश पर नियंत्रण होता है या अपने आप ऑटोमेटिक चमकते रहता है?
Google 


ऐसे जाने न जाने कितने सवाल आप सब के मन में कभी न कभी आया होगा। पर आप सब आज इन सभी सवालों का जवाब मिल ही जायेगा। 
अगर आप इस वेबसाईट पर पहली बार आए हैं तो जल्दी से वायरल हिन्दी पोस्ट (Viral Hindi Post) को फॉलो और सबस्क्राइब कर लीजियें ताकि आपको लेटेस्ट अपडेट मिलते रहे। 

10 interesting facts in hindi, 10 Fascinating Facts About Fireflies, जुगनुओं में प्रकाश कहाँ से आता है?, Where does the light in fireflies come from?
Google 

 👉फैक्ट्स नंबर 1👈

  • जुगनू दो तरह के होते हैं एक नर और दूसरा मादा। नर जुगनू के पंख होतें हैं परंतु मादा जुगनू के पंख नहीं होते हैं जिसके कारण मादा जुगनू उड़ने में असमर्थ होते हैं। 

👉फैक्ट्स नंबर 2👈

  •  नर जुगनू उड़ते हुए चमक उत्पन्न करता है जबकि मादा एक जगह बैठकर रोशनी पैदा करती है।


👉फैक्ट्स नंबर 3👈

  • मादा जुगनू पेड़ की छाल में अंडे देती है।

👉फैक्ट्स नंबर 4👈

  • जुगनुओं के चमकने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य अपने साथी को आकर्षित करना, अपने लिए भोजन तलाशना होता है।

👉फैक्ट्स नंबर 5👈

  • जुगनू की चमक फास्फोरस से नहीं, बल्कि लुयुसिफेरेस प्रोटीन के कारण होता है। जुगनू की चमक का रंग हरा, पीला, लाल तरह का होता है।

👉फैक्ट्स नंबर 6👈

  • जुगनू के पेट की त्वचा के नीचे कुछ हिस्से में ऐसे अंग मौजूद होते हैं जो प्रकाश पैदा करते हैं। जुगनू के इन अंगों में रसायन बनता है जो ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही रोशनी पैदा कर देता है।

👉फैक्ट्स नंबर 7👈

  • जुगनू लगातार नहीं चमकते, बल्कि एक निश्चित अंतराल पर कुछ समय के लिए चमकते और 'बुझते' रहते हैं।

👉फैक्ट्स नंबर 8👈

  • जुगनू रोशनी का प्रयोग अपने साथी को आकर्षित करने के लिए करता है।

👉फैक्ट्स नंबर 9👈

  • जुगनुओं से निकलने वाले प्रकाश के रंग, चमक और उनके जलने-बुझने के समय में थोड़ा स अंतर होता है। इन्हीं के आधार पर वे सूर से भी एक-दूसरे को पहचान लेते हैं। 


👉फैक्ट्स नंबर 10👈

  • जुगनू के शरीर में चमकने वाला यह प्रकाश स्वयं को दूसरे कीटभक्षियों से बचाने और अपना भोजन खोजने में भी इनकी मदद करता है।

👉अन्य जानकारी👈



जुगनू किस परिघटना की वजह से शीत प्रकाश देता है?, Due to which phenomenon firefly gives cold light?, Do fireflies glow during the day?, How long do lightning bugs stay out at night?, जुगनू प्रकाश (लाइट) क्यों देता है?, Firefly gives light (light)?
Google 

वैसे, प्रकृति में जुगनुओं की तरह चमकने वाले करीब एक हजार प्रजातियां खोजी जा चुकी हैं। इनमें से कुछ प्रजातियां पृथ्वी के ऊपर पाई जाती हैं तो कुछ प्रजातियाँ समुंद के गहरायीं  में पाई जाती हैं। 
लेकिन इनमें जुगनू ही ऐसा जीव हैं जो आसानी से और बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। इसी कारण से इन सबमें जुगनू ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। 
शरीर से रोशनी पैदा करने वाले ऐसे जीवों के प्रकाश को 'जीवदीप्ति' कहा जाता है। इनका यह प्रकाश 'शीतल' प्रकृति का होता है। पहले के समय में लोग जुगनू का प्रयोग रात में "लैंप" की तरह करते थे।

    लेखक परिचय | About the Author

    DIWAKAR RAJBHAR

    “Knowledge should not be boring — it should be bold, beautiful, and relatable.”

    DIWAKAR RAJBHAR — "एक तकनीकी सोच वाला लेखक और Viral Hindi Post का निर्माता। I bring together desi depth with global clarity to make every post informative, emotional, and impactful. मेरी खासियत है गहराई से रिसर्च करना, कंटेंट को कल्चर और इमोशन के साथ पेश करना, और हर आर्टिकल को एक नया एंगल देना। मैं bilingual हूँ — तो आपको मिलेगा हिंदी में भाव, और अंग्रेज़ी में ग्लोबल नज़रिया। तकनीकी एनालिसिस से लेकर रोचक फैक्ट्स तक, मैं हर पोस्ट में कुछ ऐसा डालने की कोशिश करता हूँ जो आपको सोचने पर मजबूर कर दे।

    “Hindi मेरा दिल है, English मेरा विस्तार।”

    Post a Comment

    2 Comments

    close